जहानाबाद में छत्रपति शाहू महाराज प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ

जहानाबाद के अब्दुल बारी नगर भवन में ” छत्रपति शाहू महाराज प्रतिभा सम्मान समारोह ” का आयोजन किया गया । पटेल सेवा संघ द्वारा 2018 से आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में कुर्मी जाति के उन सभी छात्र छात्राओं को प्रसस्ति पत्र और मेडल देकर सममानित किया जाता है जिन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में उतीर्णता प्राप्त की हों। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता , संघ के अध्यक्ष एवं आयोजक प्रभात कुमार , तथा मंच संचालन अरुण कुमार ने की। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता प्रख्यात साहित्यकार प्रेम कुमार मणि ने अपने संबोधन में शिक्षा की ताकत पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने शाहू जी , शिवाजी और सरदार पटेल के जीवन पर व्यापक प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का सभी से आह्वाहन किया।

प्रभात कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में इस कार्यक्रम के उद्देश्यों, उपलब्धि और आगे की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्य क्रम 2018 से लगातार कराया जा रहा है । और प्रति लोगों का उत्साह बढ़ता दिख रहा है। हर साल 250 – 300 बच्चों की समान्नित किया जा रहा है। पूरे जिले में अब लोगों को इस कार्यक्रम का इंतजार रहता है। इस वर्ष भी 250 से ज्यादा बच्चों को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा संघ द्वारा जिले के सभी कुर्मी परिवारों में कैलेंडर वितरित किया जाता है। पिछले साल से सामूहिक अध्ययन कर परीक्षाओं की तैयारी करने वाले समूह को आवश्यक सभी अध्ययन सामग्री का भी वितरण किया जाता है।

अभी इस तरह के चार समूह ज़िले में सक्रिय हैं। इस वर्ष से इसमें एक नया आयाम जोड़ते हुए , गरीब असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयास के अंतर्गत एक महिला को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। अब आगे की योजना संघ को आर्थिक रूप से समृद्ध कर जनहित कार्यों को और व्यापक बनाने की है। साथ ही इन जनहित के कार्यों को कुर्मी जाति से इतर व्यापकता प्रदान करने की है। कार्यक्रम को इनके अलावा जितेंद्र पटेल ( अरवल), जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी , विपिन पटेल, भीमसेन प्रसाद , रविन्द्र प्रसाद सिंह, विक्की पटेल ,सुनील कुमार अधिवक्ता ,अजित कुमार बैंक प्रबंधक से०नि० , सुरेश प्रसाद सिंह से०नि० अभियंता, राजेश कुमार ,बंटी कुमार, जितेंद्र पटेल ,हुलासगंज ,राजेश कुमार हुलासगंज समेत अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।सभी लोगों ने ऐसे कार्यक्रम की समाज में जरूरत पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button