पटना/बिहार में कई दिनों से तापमान में आ रहे लगातार गिरावट के कारण ठंड पड़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है उसी कड़ी में कौशल्या फाउंडेशन पवन सीवीओ के संस्थापक धनंजय कुमार एवं वैशाली जिले में चल रहे विहान प्रोग्राम की परियोजना समन्वयक डिंपल जैसमिन के सहयोग से किन्नरों के बीच में आज कंबल का वितरण किया गया।
पवन cbo के संस्थापक धनंजय कुमार को इस राहत कार्य के लिए बहुत-बहुत आभार कार्यक्रम में आरती किन्नर,रवीना किन्नर,संतोष किन्नर,मंजू किन्नर, रीता किन्नर,मुन्नी किन्नर,ज्योति किन्नर,मुस्कान किन्नर,माही किन्नर सुमन किन्नर,ब्यूटी किन्नर आदि मौजूद थे.
ब्यूरो रिपोर्ट पटना