जहानाबाद में बिंद बेलदार नोनिया मल्लाह निषाद समाज के सदस्यों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया!

जहानाबाद बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

जहानाबाद के एक निजी हॉल में बिंद बेलदार, नोनिया, मल्लाह, निषाद समाज के सदस्यों ने जिला स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह समारोह सामाजिक एकता और समरसता को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम बना।

समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एक साथ आए और हर्षोल्लास से होली के रंगों का आनंद लिया। इस समारोह ने समाज में आत्मसम्मान और गरिमा को बढ़ावा दिया। वहाँ पर लोगों ने एक-दूसरे के साथ खुशियों के पल साझा किए और भाईचारे की भावना को बढ़ाया। समाज के नेताओं ने समारोह को संचालित किया और समाज के लोगों के माध्यम से सामाजिक और

सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया। समारोह में स्थानीय कलाकारों सेवा रानी सिंह के साथ अन्य भाग लिए, ईश कार्यक्रम में रंगबिरंगे वस्त्र पहनना और होली के गीत गाना समाज की जीवनशैली को और भी रंगीन बनाया। इस समारोह में सामाजिक सद्भावना और एकता का संदेश बनाए रखने के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस प्रकार, यह समारोह सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन को मजबूत करने का एक अच्छा माध्यम साबित हुआ।”


ईश आयोजन में श्री उमेश प्रसाद बिंद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ इसमें जिला के सुरेंद्र बिंद संजय चौहान अभयानंद जी रंजन बिंद सूर्यकांत बिंद नंदकिशोर बिंद बद्री बिंद बृजेश बिंद विजय बिंद अविनाश साहनी एवं सेवा रानी सिंह गायक ,इंद्रमणि देवी आदि लोग उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button