दीपक शर्मा जहानाबाद ब्यूरो बिहार
भारत जोड़ो .यात्रा के सम्मान में .पटना से गया जाने के क्रम में .अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष .डॉ अखिलेश कुमार सिंह .महासचिव तारीक अनवर .अन्य नेताओं का भव्य स्वागत जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा *
.भारत जोडो यात्रा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में पटना से गया जाने के क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के माननीय अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह,अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर,प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज,विधायक छत्रपति यादव,विधायक प्रतिमा दास का जहानाबाद मे जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा काको मोड अरबल मोड गया मोड के पास भव्य स्वागत किया गया ।सवागत में भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा अशोक प्रियदर्शी राकेश कुमार रंजीत कुमार राम विनय शर्मा हेमंत यादव मनोज कुमार कमलेश प्रसाद कुशवाहा मुन्ना शर्मा बबलू शर्मा वीरेंद्र शर्मा भूषण कुमार सरवर सलीम कामरान हुसैन धनंजय सिंह गौरी शंकर यादव मनोज कुमार राजीव कुमार रामचंद्र सोनी अभिनव कुमार सुमन ध्रुव केसरी
सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।