भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट ने लोगों से पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्रनाथ शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से NDA ने जहानाबाद में समाज के लोगों को ठगने का काम किया है। उससे समाज बेहद गुस्से में है।

उन्होंने कहा कि समाज का गुस्सा जायज भी है। आखिरकार, जहानाबाद की स्थिति मोतिहारी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जैसी न हो जाए, इसके लिए पूरा समाज इस बार पूरी तरह से एकजुट है।

लिहाजा, भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट समाज की भावनाओं के साथ है। इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष राजीव कुमार कंचन एवं कोषाध्यक्ष प्रवीन कुमार ने कहा कि समाज के लोगों की उपेक्षा करना NDA और बीजेपी को भारी पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जहानाबाद में कोई मोदी लहर नहीं है। यहां हवा पूर्व सांसद और बीएसपी उम्मीदवार डॉक्टर अरुण कुमार के पक्ष में है, इसलिए इस बार

जहानाबाद से माननीय अरुण बाबू रिकॉर्ड वोट से चुनाव जीतेंगे और संसद में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने बताया कि कल से संगठन के तमाम कार्यकर्ता जहानाबाद लोकसभा के अलग अलग गांव में जाकर जनसंपर्क करेंगे और अरुण बाबू के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील करेंगे। इस बाबत प्रखंड और जिले के स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की टीम भी बना ली गई है। जो की अलग अलग गांव में जाकर जनसंपर्क करेगी , और पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार के पक्ष मतदान करने के लिए लोगों से गुजारिश करेगी।

बहरहाल,भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट द्वारा पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील के बाद युवाओं में एक विशेष प्रकार का जोश देखने को मिल रहा है। और चुनाव प्रचार में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है।

                       
        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button