जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र के जामुन पंचायत भवन में बाबासाहेब का मनाया गया 132 वाॅ जयंती समारोह

जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के जामुक पंचायत भवन में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की मनाई गई 132 वाॅ जयंती समारोह।

स्थानीय मुखिया फुलेश्वर रजक ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नारी स्वतंत्रता की प्रतिभुती, लोकतंत्र के जन्मदाता, निष्पक्ष न्यायधीश, कुशल प्रशासक तथा दबे -कुचले लोगों को मुख्य धारा में लाने वाले महान विभूति को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के स॑बिधान निर्माता के जयंती पर सभी लोग उनके आदर्शों पर चलने की कोशिश करे।बाबा साहेब भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवश पर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शत शत नमन करता हूं। वही म॑च स॑चालन करते हुए शिवभजन सिंह स्मृति विचार म॑च के अध्यक्ष शिवनारायण कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब एक ब्यक्ती नहीं विचार थे। मनुवाद को जड़ से समाप्त करना।

छुआ छुत,धर्म के आड़ में गुलामी की जंजीरों से मुक्त दिलाने जैसी कुरितियां के प्रवल विरोधी थे।उनका कहना था स॑गठीत हों शिक्षित बनो ‌और हर चीज पर अपना अधिकार जमाओ।मै वैसे निर्भिक ,साहसी,तथा प्रखर समाजवादी नेता को नमन करते हुए श्रधा सुमन अर्पित करता हूं।इस मौके पर शिवश॑कर केवट, राजे॑द्र मांझी, दुर्वे मांझी, भरत कुमार,रेखा देवी, मुन्ना केवट, रामेश्वर रजक,रामू मांझी,अनील डोम, परमेश्वर कुमार, कमलेश बि॑द सहित दर्जनों लोगों ने बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधा सुमन अर्पित किया।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button