दीपक शर्मा जहानाबाद ब्यूरो बिहार
दीप प्रज्वलित कर किया राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन
जहानाबाद लोक अदालत में सुलह के आधार पर वादकारों को त्वरित और सुलभ न्याय मिलता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकर आम अवाम को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने को लेकर हमेशा तत्पर रहा है उपरोक्त बातें स्थानीय व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा सदन के प्रांगण में शनिवार को आयोजित साल के तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकर के अध्यक्ष सह जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहीं उन्होंने कहा कि आवाम को जागरुक करने के लिए प्राधिकार के द्वारा समय समय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिससे कि आवाम को सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ मिल सके व अपने कानूनी अधिकार पाने से वंचित न रह सके । इससे पूर्व जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायधीश मोतीस कुमार सिंह डीडीसी पारितोष कुमार एस पी दीपक रंजन एडीजे जावेदअहमद खान राजेश कुमार वर्मा प्राधिकार के सचिव राजेश पांडे सब जज रंजीत कुमार अमरजीत कुमार कुलदीप न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार वैभव कुमार आलोक कुमार विधि प्रभारी श्रुति प्रिया एवं पक्ष कार लल्लू राउत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव राकेश पांडे ने जिला जज समेत सभी उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं बुके देकर किया। मंच का संचालन समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने किया । मौके पर अपर लोक अभियोजक विजय कुमार मिश्र पैनल अधिवक्ता संजय कुमार राजीव कुमार पांडे सुजीत कुमार राकेश कुमार सभी पारा विधि स्वयंसेवक प्राधिकार के कर्मी मनोज कुमार दास संतोष कुमार मिथिलेश कुमार दीनानाथ कुमार समित बड़ी संख्या में पक्षकार उपस्थित थे।