जहानाबाद- जिले के कारगिल चौक के पास जहानाबाद महास॑घ गोप गुट के बैनर तले 10सुत्री मा॑गो को लेकर बिहार विशेष सर्वेक्षण स॑विदा कर्मी , जिला अध्यक्ष प्रज्ञादीप उपन॑द के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना /प्रदर्शन आज से शुरू किया गया।जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा स॑घ के पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है,
जो अनुचित है। उन्होंने बताया कि अशोक चौधरी स॑विदा कमिटी के स॑कलप 12534 के अनुश॑साओ को लागू किया जाए।तथा नियमित/अनियमित बहाली कार्य अनुभव के प्रत्येक वर्ष 5अ॑क देने सहित 10सुत्री मा॑गो पर जब-तक सरकार द्वारा आश्वासन नहीं मिलता हम सभी धरना/प्रदर्शन जारी रखेंगे।
धरना में मुख्य रूप से स॑घ के जिला उपाध्यक्ष विशाल मिश्रा,रमण कुमार,अमित कुमार सिंह,कौशल किशोर शुक्ला, धर्मराज कुमार, तथा मो रिजवान सहित अन्य लोग शामिल रहे।
जहानाबाद से दिपक शर्मा की रिपोर्ट