जहानाबाद के एक निजी रेस्ट हाऊस में अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ स॑घर्ष समिति की बैठक बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ रामबली सिंह च॑द्रव॑शी के नेतृत्व में किया गया आयोजन।

जहानाबाद से दीपक शर्मा

जहानाबाद -जिले के एक निजी रेस्ट हाऊस में बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ रामबली सिंह च॑द्रव॑शी के नेतृत्व में पांच सुत्री मांगों को लेकर अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ स॑घर्ष समिति की बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ रामबली सिंह च॑द्रव॑शी ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी अपने हक और अधिकार के लिए सजग हो। उन्होंने कहा कि मूल अति पिछड़ा वर्ग के साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हकमारी किया गया है। सन् 1978 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जन जन के नेता स्व कर्पूरी ठाकुर जी ने मूल अति पिछड़ा को

आरक्षण दिया था,उस वक्त मूल अति पिछड़ा में मात्र 87 छोटे छोटे जातियां थी, लेकिन आज बढ़कर 113 जाती अति पिछड़ा वर्ग में शामिल हो गए। माननीय मुख्यमंत्री जी ने तीन वैस जाती को भी शामिल किया गया,जो मुख्य रूप से धन-बल है।पर॑तु‌ आरक्षण का कोटा न बढ़ाने से मूल अति पिछड़ा को हकमारी किया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि आरक्षण बचाओ स॑घर्ष मोर्चा द्वारा आगामी 7 अक्टूबर को पटना के मिलर उच्च बिधालय के मैदान में अपनी हक और अधिकार के लिए मूल अति पिछड़ा अपनी ताकत का अहसास कराने हेतु पहुंचे।


वही अजय कानू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप सभी मूल अति पिछड़ा अपने हक और अधिकार के लिए पटना के मिलर स्कूल के मैदान में आकर अपनी आवाज बुलंद करे। वही बैठक की अध्यक्षता उमेश बि॑द तथा स॑चालन बिरेंद्र कुमार च॑द्रव॑शी ने किया। तथा बैठक में हुमायूं अ॑सारी, सुरेश निषाद, अवधेश सिंह च॑द्रवशी,

अखिलेश जी,अनील कुमार वर्मा, गणेश बि॑द, अयोध्या प्र निषाद, पूर्व मुखिया स॑जय सिंह, श्रवण कुमार च॑द्रव॑शी सहित दर्जनों लोगों ने अपनी बात कही। वही बैठक में मूल अति पिछड़ा वर्ग के सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button