दीपक शर्मा जहानाबाद से
प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।
जहानाबाद रतनी प्रखंड मुख्यालय पर बिहार सरपंच स॑घ के बैनर तले प्रखंड सरपंच स॑घ के अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना का नेतृत्व कर रहे प्रखंड सरपंच स॑घ के अध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने उपस्थित सरपंच, पंच, तथा ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, सरकार द्वारा हम सभी को अभी तक गजट में प्रकाशित अधिकारों से ब॑चीत रखा है। ग्राम कचहरी
में निपटाए जाने मामले का भी अधिकार सरपंच को नहीं मिल पाया है। वही उन्होंने कहा कि अपने अधिकार के लिए स॑घर्ष को आगे बढ़ाने लिए हम सभी तैयार रहे। वही उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। यदि हमलोग की मांग पर विचार नहीं किया गया तो, जिला स्तर पर धरना का कार्यक्रम किया जाएगा। धरना में प्रखंड के सभी पंचायतों के सरपंच, ग्राम कचहरी सचिव,प॑च तथा ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित रहे।