पारसी थाना प्रभारी दुर्गानंद मिश्र दुर्गानंद मिश्र को बेहतर कार्य निष्पादन हेतु पुलिस अधीक्षक अरवल के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया आपको बताते चले की दुर्गानंद मिश्र अपराधियों के लिए कड़क और जनता के लिए नरम दिल इंसान है ।ग्रामीणों का कहना है कि जब से थाना प्रभारी दुर्गानंद मिश्र परासी थाना में पद भर ग्रहण किए हैं उनके और उनके टीम के द्वारा कोई भी छोटा से छोटा मामला हम लोग के द्वारा लेकर जाया जाता है तो बहुत ही गंभीरता से लेते हैं और त्वरित कार्रवाई भी करते हैं। ताकि भविष्य में किसी तरीके का कोई बड़ी घटना न घट जाए। थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस पब्लिक ग्रुप भी योगदान दे रहा है।ग्रामीण बिना डरे हुए भी अपनी बात व्हाट्सएप के माध्यम से भी थाने को सूचित करती है। दुर्गानंद मिश्रा के टीम में हम भूमिका निभाने वाले सहायक थाना प्रभारी सुमित कुमार, जय किशोर पासवान, मंगल शर्मा और फकीरा जी की भूमिका अहम होती है।