भाकपा माले कार्यालय में जिला सचिव कॉ.जितेंद्र यादव के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि मेहंदिया थाना प्रभारी द्वारा वरिय पुलिस पदाधिकारीयों को अंधेरे में रखकर जनता से मोटी रकम वसूल रही है, और आम जनता द्वारा पैसा नहीं देने पर उसे मुकदमा में फसा देने का काम करते हैं। ऐसे हीं घटना महेंदिया थाना के सरवरपुर गाँव के तीन नाबालिक बच्चों को थाना अध्यक्ष के द्वारा जेल भेजने का मामला प्रकाश में आया है,जैसे पिंटू कुमार उम्र 14 वर्ष, पिता-अनिल यादव,पिंटू यादव उम्र 14 वर्ष, पिता – शिवप्रसाद मेहता,नीतीश कुमार उम्र 13 वर्ष, पिता- जयनंदन यादव, इन्ही तीन वच्चो में से एक बच्चा को एक मोबाइल सड़क पर गिरा मिला था, जो मोबाइल किसी व्यक्ति का गुम हो गया था,उस मोवाईल को 9 जलाई 2023 को हीं मेहंदिया थाना को पहुंचा दिया गया था, इसके बाद महेंदिया थाना अध्यक्ष के द्वारा पैसे की मांग की गई, पैसा नहीं देने पर गैलरी से फोटो निकाल कर 6 सितंबर 2023 को घर से थाना पर बुलाकर के गंभीर आरोप लगते हुए,तीनों बच्चों को जेल भेज दिया गया। मेहंदिया थाना प्रभारी पर पैसे लेने का आरोप लगातार लगते रहा है। पुलिस अधीक्षक अरवल के द्वारा गुम मोबाइल का मुस्कान लोटस के तहत दो बार प्रेस कांफ्रेंस करके मोबाइल दिया गया, लेकिन साफ झलक रहा है की मेहंदिया थाना प्रभारी मोटी रकम के चलते मोबाइल मिल जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक को नहीं दिया गया।
पुलिस अधीक्षक से हम मांग करते हैं,कि नवालिक वच्चे के द्वारा 09 जुलाई को हीं मोवाईल को महेंदिया थाना में जामा कर देने के वावजूद भी खोये हुए मोवाईल मालिक को क्यों नहीं दिया गया?
अगर आम जनता को घर से बुला करके और झूठी मुकदमा में फंसा करके अगर पुलिस जेल भेजने का काम करते रही तो पुलिस प्रशासन पर से जनता का विश्वास उठ जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक से एक बार फिर हम मांग करते हैं कि इन सारी घटनाओं को जांच करते हुए नाबालिक बच्चों को न्याय दिया जाय।
भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य लीला वर्मा, सुएब आलम,अवधेश यादव, एवं वच्चो के गाजियन भी उपस्थित थे।