जहानाबाद को राष्ट्रीय स्तर पर पर पहचान दिलाने वाले चित्रकार कुमार राजू के याद में बनेगा आर्ट गैलरी

कुमार राजू के दूसरे पूण्य तिथि पर लिया गया शपथ

जहानाबाद कलाश्री जहानाबाद के संस्थापक,चित्रकला के ख्यातिप्राप्त चित्रकार एवं चित्रकला में जहानाबाद को राज्य के स्तर पर पहचान दिलाने वाले चित्रकार राजू कुमार को द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई। कड़ौना, जहानाबाद स्थित राजू के आवास परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजू चित्रकार को चाहने वाले,चित्रकारगण और उनके परिजनों ने भाग लिया। दिवंगत चित्रकार राजू के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा को सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर शर्मा पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, चित्रकार अजय समेत दर्जनों लोगों ने राजू को श्रद्धा से याद करते हुए कहा कि जहानाबाद में राजू चित्रकला के पर्यायवाची थे।

राजू के असमय निधन ने चित्रकला का भारी नुकसान किया। चित्रकला की कुछ ऐसी कलाएं जो राजू के साथ ही चली गई।भगवान बुद्ध के चित्र बनाने की राजू की कला सिर्फ राजू की कला थी।वह प्रयोगधर्मी चित्रकार था। मृत्यु के पहले मगध आर्ट से चित्रकला को ऊंचाई देने की कोशिश उनकी अधूरी रह गई।साथ ही राजू यहां पर एक आर्ट गैलरी बनाना चाहते थे।उपस्थित चित्रकारों ने राजू के अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की‌ रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button