Patna : कांग्रेस के युवा नेता अनूप कुमार को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी बार रूम डेस्क इंचार्ज के रूप में जिन आठ नामों को मनोनीत किया है उसमें अनूप कुमार को भी जगह दी गई है । अनूप कुमार को सारन, सिवान,गोपालगंज, बाल्मीकि नगर, मधुबनी,महाराजगंज में लोकसभा चुनाव के समय बार रूम डेस्क इंचार्ज के रूप में मनोनीत
किया गया है । अनूप कुमार को इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके समर्थकों में जोरदार उत्साह है और इस फैसले के लिए कांग्रेस पार्टी को पार्टी के नेता हरिनारायण दुवेदी, प्रेम कुमार, संजीव कुमार, अभिनव सुमन, अशोक प्रियदर्शी, कन्हैया जी , रामचंद्रसाव सोनी , आबित माजी इराकी, जयशंकर कुमार सहित अन्य लोगों ने धन्यवाद दिया । इस मौके पर अनूप कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (
राहुल गांधी, अखिलेश प्रसाद सिंह ) ने जो विश्वास हम पर जताया है उस पर हम खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे और हमारी पार्टी बिहार में एक बार फिर से मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगी । इस बार नरेंद्र मोदी की सारी हवा बिहार में भू हो जाएगा ।महागठबंधन के सामने कोई मोदी मैजिक नहीं चलने वाला है बिहार में एनडीए का सफाया हो जाएगा ।