रतनी – शकूराबाद बाजार में बीते शनिवार की शाम में दुकान में घुसकर मारपीट करने तथा गल्ला से रुपए निकालकर ले भागने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद निवासी क॑चन गुप्ता पति स॑जय कुमार गुप्ता ने शकूराबाद थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई है।थाना अध्यक्ष दिपक कुमार ने बताया कि शकूराबाद बाजार निवासी क॑चन गुप्ता पति स॑जय कुमार गुप्ता ने लिखित आवेदन दिया है।
उन्होंने बताया कि उसने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि शनिवार की शाम करीब 6 बजे अपने दुकान में था कि अचानक ग्राम बढ़ौना निवासी सुन्दर यादव, आषुतोष कुमार तथा सुरे॑द्र यादव मेरे दुकान में घुस गया तथा मेरे पुत्र सौरभ कुमार को अपने हाथ में लिए पिस्टल के वट सर पर मारा जब मैं तथा मेरे पुत्र गोलू कुमार बचाने लगा तो उनलोगो ने मुझे तथा मेरे छोटे पुत्र गोलू के साथ भी अपने हाथ में लिए रड से मारा जिससे हमलोग भी बुरी तरह से घायल हो गए।
तथा मेरे गल्ला मे रखा तीस हजार रुपए निकाल लिया तथा मेरे पुत्र के गले से सोने की बजर॑ग वली भी छिन लिया। हल्ला मचाया तो कुछ लोग आये तो उनके साथ और पांच लोग अज्ञात थे भाग निकले।
बुरी तरह घायलावस्था में किसी तरह शकूराबाद पी एच सी गया, जहां इलाज कराया।थाना अध्यक्ष ने बताया कि क॑चन गुप्ता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है।