एस एन सिन्हा कॉलेज में अंबेडकर जयंती मनाई गई

जहानाबाद स्थानीय एस0एन0 सिन्हा कॉलेज में आधुनिक भारत के शिल्पकार, संविधान निर्माता, भारतरत्न बाबासाहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के 132 वीं जयंती की वर्षगांठ के शुभ अवसर को पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में समता दिवस के रूप में आयोजित किया गया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अरुण कुमार रजक ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर शुभकामना प्रेषित की है। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ0 अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया एवं दीप प्रज्जवलन किया गया जिसमें प्रभारी प्राचार्य सहित कार्यक्रम पदाधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, लेखापाल रास नारायण भगत, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव संजय कुमाएवं कंप्यूटर परिचालक राजीव कुमार सिंह, कृष्ण लाला कुमार अलबेला, विकाश कुमार, परिचारी आजाद कुमार, छात्र अंशु कुमार ने इसमें सहभागिता निभाई।

वरीय एवं समाजसेवी डॉ0 वीरेंद्र कुमार सिंह एवं जहानाबाद के चर्चित पत्रकार एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं अपना बहुमूल्य विचार प्रकट कर बाबा साहेब का नमन किया। तत्पश्चात डॉ0 अंबेडकर द्वारा संविधान निर्माण एवं देश के प्रथम कानून मंत्री के रूप में किए गए अभूतपूर्व एवं अतुलनीय योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम पदाधिकारी ने बाबासाहेब के द्वारा समाजिक उत्थान के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्य पर प्रकाश डाला।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button