जहानाबाद जदयू कार्यालय में अमर शहीद रामफल मण्डल की मनाई गई पुण्यतिथि

जहानाबाद से दीपक शर्मा

जहानाबाद जदयू जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी के नेतृत्व में अमर शहीद रामफल मण्डल जी की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें उनके विचारों को आत्मसात कर उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की। सन 1942 में गांधी के आह्वाहन पर अंग्रेज़ों के खिलाफ छेड़े गए भारत छोड़ो आंदोलन का बिहार में काफी प्रभाव था। युवाओं ने इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस आंदोलन को एक क्रन्तिकारी आंदोलन में तब्दील करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. जगह-जगह सरकारी दफ्तरों,

थानों पर कब्ज़ा किया गया और उन जगहों को आजाद घोषित किया गया। ये घोषित आज़ादी भले ही कुछ दिन टिकी हो पर अपने पिछे एक क्रान्तिकारी विरासत छोड़ गया है। और उस वक़्त अंग्रेज़ो को यह बता गया कि हिन्दुस्तान में उनके आखिरी दिन चल रहे हैं। इस पुण्य तिथि समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता ने अमित कुमार पम्मु कहा की शहीद रामफल मंडल भारत छोड़ो आंदोलन के उन्हीं युवा क्रान्तिकारीयों में से एक थे. उनका जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले में बाज़पट्टी थाने के मधुरापुर गांव में 6 अगस्त 1924 को हुआ था।

उनके पिता का नाम गोखुल मंडल, माता का नाम गरबी मंडल एवं पत्नी का नाम जगपतिया देवी था। रामफल मंडल जी का शादी 16 वर्ष की उम्र में ही हो गया था। 24 अगस्त 1942 को बाज़पट्टी चौक पर रामफल मंडल ने अंग्रेज सरकार के तत्कालीन सीतामढ़ी अनुमंडल अधिकारी हरदीप नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर राममूर्ति झा, हवलदार श्यामलाल सिंह और चपरासी दरबेशी सिंह की हत्या कर दी. जैसे ही अंग्रेजों आंदोलन पर काबू पाने में थोड़ा सफल हुए रामफल मंडल गिरफ्तार कर लिए गए।

1 सितंबर 1942 को रामफल मंडल को गिरफ्तार कर सीतामढ़ी जेल में रखा गया. 5 सितंबर 1942 को उन्हें भागलपुर केंद्रीय कारागार हस्तांतरित कर दिया गया। अंग्रेज अधिकारीयों कि हत्या के जुल्म में उनपर कांड संख्या 473/42 के तहत भागलपुर न्यायलय में मुकदमा चला और 23 अगस्त 1943 को केंद्रीय कारागार भागलपुर में फाँसी दे।

इस कार्यक्रम में शामिल जहानाबाद विधानसभा प्रभारी रबिंद्र पटेल, घोषी विधानसभा प्रभारी शत्रुधन पासवान,दिलीप कुशवाहा,संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह,अभियान प्रभारी कमलेश कुमार वर्मा,रामभवन सिंह कुशवाहा,उपाध्यक्ष अनुपम कुशवाहा,अवधेश शर्मा,विनय कुमार सिंह,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमिला कुशवाहा,

सिया देवी,पंकज शर्मा,मुरारी यादव, श्यामदेव चंद्रवंशी, हरेराम शर्मा, नगरअध्यक्ष चंदन कुमार,प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,सुनील पांडेय,मधेश्वर यादव,शमशाद साई,मनीष शर्मा,रामू कुमार पटेल,चंद्रभानु कुमार,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button