शकूराबाद थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी पदास्थापित पुलिस कर्मी ने लिया शपथ।

जहानाबाद- से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

रतनी – जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शकूराबाद थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में थाना में पदस्थापित सभी कर्मी ने शपथ ली।
बताया जाता है कि बिहार में आए दिन निवालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर गायब कर देने तथा उसे मौत की नींद सुला देने की बात सामने आती रहती है। वही लड़की की गुमशुदगी की बात भी प्रकाशित हुआ रहता है।
जिसके फलस्वरूप पुलिस को कभी कभी काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है।इसी कड़ी में पुलिस कार्यालय से निर्गत आदेश के आलोक में पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने को लेकर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी पुलिस कर्मी के साथ शपथ लिया।


वही थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि विगत दिनों पटना के फुलवारी शरीफ में दो निवालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के उपरांत एक बच्ची का शव बरामदगी पर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो गया था।उस घटना से सबक लेना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए ,निर्देशानुसार हम सभी पुलिस कर्मियों ने शपथ लिया है कि जैसे ही बच्ची का गुमसुदा की ज्योंहि बात सामने आए उसे गम्भीरता से लेते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्काल , तत्परता के साथ सभी स॑साधनो का प्रयोग करते हुए गुमसुदा की तलाश के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए सभी कर्मीयों ने शपथ लिया।
वही उन्होंने बताया कि वैसे तो हर मामले में हमलोग तत्काल कार्रवाई करने की कोशिश किया करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button