रतनी- एक अजीबोगरीब कारनामे को लेकर आमलोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला है माननीय मुख्यमंत्री जी की पूर्व से प्रस्तावित समाधान यात्रा पर जहानाबाद में आगमन पर सड़कों पर लगाया गया तोरणद्वार का। कुछ ग्रामीणों ने ध्यान को आकृष्ट करते हुए बताया कि शकूराबाद -बभना रोड में बस॑तपुर कन्या बिधालय के पास माननीय मुख्यमंत्री जी के स्वागत के लिए बनाए गए तोरणद्वार के एक तरफ पर ,एक निलंबित शिक्षक ने अपना स्टैच्यू लगाकर निचे में पूर्व मुखिया का नेम प्लेट लगाकर अपना आकार बड़ा करने का प्रयास किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि हद का कोई सिमा होता है आम आवाम को मूर्ख तो बनाया ही साथ ही साथ जिला प्रशासन से लेकर सरकार को भी अ॑धेरे में रखने का एक शिक्षक ने कारनामा कर दिखाया है। नाम न छापने के सवाल पर कुछ ग्रामीण ने कहा कि हद तो तब और बढ़ जाता है कि एक तरफ स्थानीय बिधायक है,तो दुसरी ओर निलंबित शिक्षक पूर्व मुखिया का नेम प्लेट लगाकर लोगों को आंख में धूल झोंकने का कार्य किया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस पर स॑ज्ञान लेने की मांग किया है।
जहानाबाद से दिपक शर्मा की रिपोर्ट