जहानाबाद में जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता मे जिला सहकारी विकास समिति का हुआ समीक्षात्मक बैठक

जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिला सहकारी विकास समिति DCDC) की बैठक आयोजित कर “सहकार से समृद्धि” योजना संबंधित पदाधिकारियों को जानकारी दिया गया।
“सहकार से समृद्धि” योजना बैठक में पैक्सों को जन वितरण प्रणाली की दूकान की अनुज्ञप्ति प्रदान करना, पैक्सों को पेट्रोल/डिजल और एल.पी.जी. का डीलरशिप लेने हेतु योग्य बनाना, पैक्स में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र (पी.एम.बी.जी.पी.) खुलवाना, पैक्सों में प्रधानमेंत्री किसान समृद्वि केन्द्र (पी.एम.बी.जी.पी.) की स्थापना करना, पैक्सों को की तरह कार्य करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना, पैक्सों में मंडल कानून को
लागू करवाना, पैक्सों में गोदाम निर्माण हेतु सरकारी/ ग्राम सभा की भूमि उपलब्ध करवाने पर समीक्षा किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को जागरूक किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निदेश दिया कि “सहकार से समृद्धि” योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button