जहानाबाद से दीपक शर्मा
जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि विवाद एवं मद्य निषेध की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि भूमि विवाद में अधिकांश मामले जमीन की मापी, रैयतों के बीच सीमांकन, लोक भूमि अतिक्रमण, सरकारी भूमि के आवंटियों को बेदखल किये जाने, गैर मजरूआ मालिक/आम जमीन एवं बकाश्त भूमि पर कब्जा तथा नल-गली
एवं छज्जा के निर्माण को लेकर होते हैं। सर्वप्रथम भूमि विवाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में सभी थानाध्यक्षों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि भू समाधान पोर्टल का अनुश्रवण करते हुए निष्पादित मामलों का ससमय प्रविष्टि सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी शनिवार की बैठक में समन्वय स्थापित करते
हुए भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि किसी भी सरकारी भूमि अगर अतिक्रमण में है तो उसे अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें तथा कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण कराने में बाधा डालता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। साथ ही उक्त बैठक में वैध शस्त्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने शराब की छापेमारी में तेजी लाने एवं ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से निरंतर जांच करने का निर्देश दिया गया। होम डिलीवरी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कि सूचना संग्रहित कर सघन छापामारी करना सुनिश्चित करेंगे ताकि बड़े कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके।