रघुनाथ गंज सूरज मंदिर में वार्षिकोत्सव महोत्सव पर निकाली जाएगी शोभायात्रा

रतनी प्रखंड के रघुनाथ गंज सूरज मंदिर में प्रथम वार्षिकोत्सव को लेकर सुरज मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सुनील प्रसाद ने किया| इसमें सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित हुए| सभी लोग प्रथम वार्षिकोत्सव हर उल्लास एवं श्रद्धा भाव से मनाने पर अपनी सहमति जताई|

अपने संबोधन में सुनील प्रसाद ने सभी को क्रमबद्ध तरीके से सभी कार्यक्रम की रुपरेखा को विस्तार से बताया एवं सभी ग्राम वासियों का सलाह शांतिपूर्ण ढंग से सुना| उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से भवय शोभायात्रा एवं नगर भ्रमण से इसकी शुरुआत होगी|

इसके बाद इसी दिन 2:00 बजे दोपहर से 24 घंटा के लिए अखंड का आयोजन होगा| 15 अप्रैल को 2:00 बजे दिन में अखंड का पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण होगा| संध्या काल से भक्तिमय संगीत का कार्यक्रम आयोजन होगा|

उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यक्रम की देखरेख के लिए रतानी फरीदपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रेमचंद की उपस्थिति में एक समिति का गठन किया गया|

इस समिति का अध्यक्ष अजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार एवं सचिव सुनील प्रसाद को चुना गया| 2 दिन के कार्यक्रम के लिए गांव के गणमान्य लोगों को कई जिम्मेवारी हां शॉपी गई इस कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियों को आने की संभावना पर चर्चा हुआ| शोभायात्रा उल्लास एवं भक्ति भाव से निकाला जाएगा| इस यात्रा में रघुनाथगंज सूरज मंदिर के सभी कार्यकर्ता एक विशेष पोशाक में तैनात रहेंगे|

सभी कार्यकर्ता सभी श्रद्धालुओं के भावनाओं को ख्याल रखते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग करेगा| शोभायात्रा में महिलाओं का उत्साह चरम पर है इसमें उसकी उपस्थिति काफी संख्या में होने की संभावना बताई जा रही है।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 14 अप्रैल को रघुनाथ गंज सूरज मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सात दिवसीय यज्ञ के साथ संपन्न हुआ था जिसमें कई नामचीन हस्तियां एवं कई मंत्रियों के अलावा उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का आगमन भी हुआ था |इस बैठक में अजय प्रसाद, उदय प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, संभू प्रसाद, शंकर प्रसाद, अनुज कुमार, मंटू कुमार एवं दीपू कुमार के अलावा से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया‌।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button