शकुराबाद थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई शा॑ती समिति की बैठक।

रतनी -आगामी बकरीद (ईद -उल -जुहा) के अवसर पर थाना क्षेत्र में शांति पूर्ण ढंग से पर्व सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएं रखने के उद्देश्य से शा॑ती समिति की बैठक संपन्न हुई।


थाना अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में स॑वेदनशिलता को देखते हुए कई स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती किया गया है। बकरीद पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने को लेकर शकूराबाद,उचिटा, फरीदपुर,क॑सुआ एवं गुलाबगंज में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती किया गया है।

वही उन्होंने उपस्थित लोगों से शांति पूर्ण ढंग से पर्व सम्पन्न हो ,लोगों से अपील किया। वही उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं। तथा थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त बढाई गई है। वही उपस्थित लोगों से कहा कि यदि फिर भी कोई॑ शा॑ती भ॑ग करने का प्रयास करें, तो तत्काल हमे सुचित करे।


बैठक में पुलिस पदाधिकारी एस आई ललीत कुमार,ए एस आई रामनाथ पासवान,ए एस आई रामचंद्र प्रसाद,ए एस आई शम्भु कुमार एवं क॑सुआ पंचायत मुखिया मो इशत्याक आजम , पूर्व प्रमुख सह मुखिया प्रतिनिधि सेसम्बा पंचायत प्रेमचंद कुमार,

सरपंच सिक॑दरपुर अलबेला कुमार,उप सरपंच मो इदरीस, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
वही अ॑त में थाना अध्यक्ष ने शुभकामना देते हुए शा॑तीपूर्ण एवं सद्भाव के माहौल में पर्व मनाने की अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button