देहाती कहावत है,मन च॑गा तो कठौती में गंगा। लेकिन यदी मन कही और है,और दिल कही और तो उसमें बुराई क्या है।
जी हां चौंकिए नहीं,आज मैं आप सभी के सामने कुछ अनसुलझी पहेली इसलिए रख रहा हूं कि आप चौक जायेंगे। यदि नहीं चौंके तो शायद सुधार करने,या ग़लत कहने को जरुर मजबूर हो जाएंगे।
हम बात कर रहे हैं बीते दिन जहानाबाद में बिहार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अखिलेश प्रसाद सिंह के स्वागत हेतु बनाए गए पोस्टर का।
पटना से जहानाबाद होते हुए बीते दिन शनिवार दिनांक 9 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गया जा रहे थे उसी क्रम में जहानाबाद में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भब्य स्वागत किया गया था।
परंतु एक चौंकाने वाली बात सामने आई, लेकर किसी ने उस पर संज्ञान लेने की कोशिश नहीं किया।
वही जब बारीकी से मिडिया द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत हेतु बनाए गए पोस्टर पर ध्यान गया,तो चौंकना स्वाभाविक है।
आप भी जब इसे देखते ही चौंक जाएंगे।
अब मैं आप सभी को भी उस बैनर की ओर ध्यान ले जाता हूं, जहां आप भी चौंक जाएंगे या सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
आप सभी देखे, लिखा है जुड़ेगा इंडिया ,जितेगा आई एन डी ए ( i n d a ) यहां पर यदि पहला अक्षर आई को विलुप्त कर दिया जाए तो, फिर वो किसको जिताने के प्रयास में लगे हैं।और लोगों के बीच क्या संदेश दे रहे हैं।
अब यहां सवाल उठता है कि यदि जिला अध्यक्ष अपने को बेकसूर साबित करते हैं कि, लिखने में मिस्टेक हो गया होगा।
तो फिर पुनः सवाल उठता है कि आप बिना देखे या पढ़े ही गलत लिखा गया बैनर को प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में लेकर खड़ा होकर अपनी वाह-वाही लूटने में लगे हुए हैं।
मामला चाहे जो कुछ भी हो परंतु दाल में कुछ काला जरूर है,चाहे प्रदेश अध्यक्ष हो या जिला अध्यक्ष।
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि पूर्व में भी जब भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी जी के जहानाबाद आगमन पर एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता का ओडियो वायरल बहुत तेजी से हुआ था, जिसमें जहानाबाद के कांग्रेस कार्यक्रता को कहा जा रहा था कि रुढ़ी की सभा में भीड़ जुटाने में अहम भूमिका निभाने का प्रयास करें।
मामला चाहे जो कुछ भी हो परंतु कुछ यैसा प्रतित होता है कि मन कही और दिल कही और वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है।