रेल पटरी पार करने के क्रम में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत एवं एक घायल।
जहानाबाद (बिहार से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा
जहानाबाद – जिले में आज शुक्रवार को सुबह -सुबह कोर्ट स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जहां
भीषण रेल दुर्घटना से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई एवं एक बुरी तरह से घायल हो गए ।
उपस्थित लोगों की सहयोग से तीनों को तत्काल जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, वही घायल को इलाज जारी है।
बताया जाता है कि आज शुक्रवार को सुबह में ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूर प्रति दिन की भा॑ती आज भी मजदूरी करने हेतु कोर्ट स्टेशन पर उतर रेल पटरी पार करने लगा कि अचानक जनशताब्दी एक्सप्रेस मजदूरों को रौ॑दते हुए पार कर गया। जानकारी के अनुसार सुबह में घना कोहरा रहने के कारण लोग समझ नहीं पाया कि अचानक घटना घट गई।
घटना घटने के फलस्वरूप कोर्ट स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों ने तत्काल किसी तरह तीनों को सदर अस्पताल लाया जहां दो को डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वही घायल का इलाज जारी है।
बताया जाता है कि मृतक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के महेवा निवासी बाबुन॑द एवं रबि॑द्र दास है, तथा घायल बेला वीरा निवासी बिशुनु ओझा बताया गया है।
वही घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए, एवं वहां लोगों का चित्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है।