रतनी -अकाश ने फिर बरपाया कहर और एक की मौत के आगोश में सुला दिया।मिली जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार को शाम करीब 04 बजे बादल की तड़तड़ाहट से लोग सहम सा गए।
इसी बीच शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोबिगहा में आकाशीय बिजली गिरी और एक बच्चे को अपने आगोश में ले लिया। बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोबिगहा निवासी संटु दास के 11 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गांव से दक्षिण बधार से शौच हेतु गया था कि अचानक आकाशीय बिजली गिरी और, रोहित कुमार ठनका के चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
ठनका गिरते देख ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही जब बच्चे की मौत की खबर ज्योंहि ग्रामीणो को लगी तो भीड़ इकट्ठा हो गई। वही परिजनों में चित्कार मच गया और सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।