जहानाबाद उत्पाद अधिक्षक पर ए एस आई के साथ मारपीट करने का मामला आया प्रकाश में।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा

जहानाबाद- बिहार में सरकार बदलते ही ,वरीय पदाधिकारी का दिमाग सातवें आसमान पर पहुंच गया है। जहां एक उत्पाद अधिक्षक ने अपने ही विभाग के जूनियर पदाधिकारी को कमरे में ब॑द कर मारपीट करने की बात सामने आई है।
यह वाक्या जहानाबाद जिले के उत्पाद विभाग से निकलकर सामने आई है।


मिली जानकारी के अनुसार जिले के उत्पाद विभाग में पदस्थापित ए एस आई नवल किशोर कुमार जब उत्पाद अधिक्षक नित्यानंद प्रसाद से मिलने उनके कार्यालय कक्ष में गया, और ब॑द वेतन को रोक हटाने की मांग किया, तो उत्पाद अधिक्षक द्वारा ए एस आई के साथ गाली गलौज तथा मारपीट कर कार्यलय से बाहर निकाल देने की मामला सामने आई।


वही ए एस आई नवल किशोर कुमार ने बताया कि हमारा वेतन निकासी पर दो माह से रोक लगाया गया है।मेरी पत्नी कै॑सर से पिड़ित है, उसे दवा की आवश्यकता है। वैसे में पैसों की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि जब मैं अपने अधिक्षक नित्यानंद प्रसाद के कार्यालय कक्ष में वेतन को लेकर बात करने गया तो, उत्पाद अधिक्षक आपे से बाहर हो गए, और रुम में रखा लाठी से प्रहार करते हुए गाली गलौज कर कार्यालय से बाहर कर दिया। वही उन्होंने बताया कि मेरे साथ और सहपाठी भी था,जो मेरे साथ घटी घटनाओं को देखा है।


वही उत्पाद अधिक्षक ने स्विकार किया है कि वेतन भुगतान पर रोक लगा है,और मैंने केस को बढ़ाने की बात कही है। ए एस आई द्वारा मारपीट करने का लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।
वही अन्य उत्पाद कर्मी ने भी उत्पाद अधिक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तथा अधिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button