जहानाबाद : कैचेट फार्मास्यूटिकल के प्रबंध निदेशक उद्योगपति सतीश कुमार सिंह ने आज गुरुवार को जिला व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीश गन को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आर ओ वाटर मशीन लगाया है।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने आर ओ वाटर मशीन का उद्घाटन करते हुए कहा कि उद्योगपति सतीश कुमार सिंह द्वारा समय-समय पर न्यायालय में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
यह सराहनीय कार्य आर ओ वाटर मशीन लग जाने से सभी लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। विदित हो कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश स ह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार द्वारा उद्योगपति सतीश कुमार सिंह से न्यायालय परिसर में आरओ वाटर मशीन लगाने हेतु पत्राचार किए थे। जिसके उपरांत उद्योगपति के निर्देश पर कंपनी के जिला समन्वयक पंकज कुमार द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के चेंबर में आर ओ वाटर मशीन लगाया गया है।
इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार सिंह कंपनी के जिला समन्वयक पंकज कुमार उपस्थित थे।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट