जहानाबाद अरवल से एक ताजा मामला प्रकाश में आया है, जहां पूर्व विधायक के पुत्र को गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अरवल के पूर्व विधायक रवि॑द्र सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार की हत्या गोली मारकर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं चल पाया है,पर॑तु घटना स्थल पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चूंकि मामला सोन नदी के तटीय इलाकों की बताया जा रहा है। जहां अरवल जिला तथा और॑गावाद की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हर पहलू पर जांच करने में जुट गई है। यहां यह बताते चले कि घटना स्थल और॑गावाद अरवल के सीमा तट पर होने के फलस्वरूप अरवल तथा और॑गावाद पुलिस घटना स्थल कैम्प कर मामले को गंभीरता से लेते हुए उजागर करने का प्रयास कर रही है।
घटना बीते शुक्रवार की शाम की बताया जा रहा है। अरवल विधानसभा क्षेत्र से रवि॑द्र कुमार सिंह दो बार विधायक रह चुके हैं। जिनके पुत्र दिवाकर कुमार को अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना स्थल अरवल के सीमा क्षेत्र हिछन बिगहा के पास सोन तटीय इलाका की बताया जा रहा है। फिलहाल मामले का उद्भेदन करने में पुलिस जुटी है।
दीपक शर्मा की रिपोर्ट