रघुनाथगंज मंदिर स्थापना दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा

जहानाबाद के शकूराबाद रघुनाथगंज मंदिर स्थापना दिवस समारोह के प्रथम दिन नगर भ्रमण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः 8:00 सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पुरुष और महिलाएं रघुनाथगंज मंदिर प्रांगण में आए जहां से गाजे-बाजे के साथ नगर परिभ्रमण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

भ्रमण यात्रा में श्रद्धालु सबसे पहले देवी स्थान गए और वहां से कुरहाड़ी ग्राम होते हुए घेजन मोड़ स्थित दुर्गा स्थान पर गए जहां पर मिलन समारोह का आयोजन हुआ। उसके बाद सभी शकूराबाद अस्पताल के पास स्थित हनुमान मंदिर पर गए और फिर घेजन रोड में देवी स्थान और बुढ़वा महादेव मंदिर होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया गया। भ्रमण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी सम्मिलित रही।

पूरे आयोजन में रघुनाथगंज सूर्य मंदिर के संरक्षक रविंद्र भगत, प्रथम स्थापना दिवस समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय प्रसाद, सचिव सुनील प्रसाद, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, रतनी प्रखंड के पूर्व प्रमुख प्रेमचन्द कुमार, उदय प्रसाद राजेश्वर प्रसाद, शंभू प्रसाद अनुज कुमार, मंटू कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार साहू, विनोद प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, मीना देवी, प्रभादेवी, नीलू देवी, दीपू कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। रघुनाथगंज मंदिर के पुरोहित आलोक कुमार पांडे की देखरेख में अखंड जाप प्रारंभ हुआ।आयोजन समिति के सचिव सुनील प्रसाद ने बताया कि शनिवार को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद पूजा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि कल सुबह 11:00 बजे बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ और स्थानीय विधायक सुदय यादव अखंड कीर्तन जाप में शामिल होने के लिए अपने आगमन पर सहमति दी है। शाम में पटना के सांस्कृतिक दल द्वारा भव्य जागरण और झांकी की प्रस्तुति की जाएगी।

जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन करेंगे। उन्होंने बताया कि पटना की झांकी की टीम द्वारा भगवान शिव पार्वती, भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्री राम और सूरज देव एवं छठी मैया के संबंध में भव्य झांकी दिखाई जाएगी। झांकी टीम में बिहार के अग्रणी कलाकार जिनके प्रस्तुति विदेशों में भी हुई है। उनको आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा पटना के प्रसिद्ध भजन कलाकार विजय सोनी और साथियों द्वारा जागरण का कार्यक्रम होगा।

जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button