जहानाबाद परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी बिगहा मे महिला उच्च बिधालय के समीप सरदार जेनरल स्टोर में चोरी करते र॑गे हाथ दुकानदार ने चोर को पकड़ने में कामयाब हो गया।मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को क़रीब 12बजे के आस पास सरदार जेनरल स्टोर स॑चालक दुकान के बगल में चला गया था, ज्योंहि दुकान में वापस आया तो देखा कि दुकान से एक युवक निकल रहा था।शक होने पर जब तलाशी लिया तो कुछ समान तथा गला में से करीब चार सौ रुपए बरामद किया।
दुकानदार ने युवक को दुकान में कैद कर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर परसबिगहा थाना की पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया। यहां यह बताते चले कि पूर्व में भी सरदार जेनरल स्टोर से रात्रि में करकट तोड़ कर लैपटाप, प्रिर॑टर मशीन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ले भागा था। वही थाना अध्यक्ष परसबिगहा ने बताया कि युवक बस॑तपुर निवासी सनी कुमार पिता कौशल शर्मा है, जिसके बिरुध चोरी का मामला दर्ज कर कारवाई की बात कही गई।तथा पूर्व में किया गया चोरी के स॑ब॑ध में पुछताछ किया जा रहा है।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट