Next bharat Gaya: गया ज़िला परिषद नीमचक बथानी गुलिस्तां खातून ने, प्रधानमंत्री भारत सरकार की महात्वाकांक्षी योजना हर घर शौचालय निर्माण की राशि तत्काल लाभार्थियों को भुगतान करने की मांग ज़िला पदाधिकारी गया को पत्र देकर की है.
उन्होंने कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी नीमचक बथानी कमला कुमारी की अढयल रवैए के कारण नीमचक बथानी प्रखंड मे लोगों को बीते छह महीनों से शौचालय निर्माण की राशि से लाभार्थि वंचित हैं. मामला दो अधिकारियों के बीच जियो टैग करने से संबंधित है
और इसी वज़ह से बीते छह महीनों से नीमचक बथानी में लोगों को शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. यह पूर्ण रूप से कमिशन का मामला है जिसके बीच जनता पीस रही है.
ज़िला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उप विकास अयुक्त को जांच कर तत्काल राशि की भुगतान करने का आदेश दिया है. ज़िला पारिषद नीमचक बथानी गुलिस्तां खातून ने कहा कि हमें जिला पदाधिकारी पर पूरा भरोसा है.
नीमचक बथानी प्रखंड मे जल्द से जल्द शौचालय निर्माण की राशि की भुगतान होने की संभावना है.
गया से अमित शर्मा की रिपोर्ट