हरनौत प्रखंड के पचौरा पंचायत में डॉ. पूनम कुमारी सिंह ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

हरनौत (नालंदा): समाजसेवी डॉ. पूनम कुमारी सिंह ने मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए हरनौत प्रखंड के पचौरा पंचायत के विभिन्न गांवों में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए उन्होंने पचौरा सादिकपुर, मुबारकपुर, अलीपुर, और खेरा समेत अन्य गांवों में कुल 135 गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. पूनम कुमारी सिंह ने कहा, “ठंड के इस मौसम में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

यह कार्य समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारी को दर्शाता है, और मैं भविष्य में भी इस तरह के सेवाकार्य करती रहूंगी।”कंबल वितरण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सोनू कुमार, समाजसेवी रेणु देवी ,जेपी सिंह , मुरारी जी, एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button