जहानाबाद. पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वाणावर पहाड़ी के तलहटी में 26 दिसम्बर को वाणावर महोत्सव का आयोजन होने वाला है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से इसे प्रभावी और आकर्षक बनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. महोत्सव में बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक जॉली मुखर्जी और पार्श्व गायिका भव्या पंडित के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. इसके अलावा स्थानीय
कलाकारों के द्वारा नृत्य और संगीत की भी प्रस्तुति दी जाएगी
26 दिसंबर यानी गुरुवार को वाणावर की तलहटी में वाणावर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आमजन को ले जाने और लाने की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. आमजन के लिए मुफ्त सिटी राइडर बस सेवा की व्यवस्था की गई है. जहानाबाद जिले में कुल चार सिटी राइडर बस सेवाएं सुबह 08 बजे से संचालित होगी. दो बस जिला मुख्यालय के अरवल मोड़ से और दो बस मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के पास से चलेंगी.
वाणावर महोत्सव 2024 को सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. महोत्सव के दिन बस सेवा 08 बजे सुबह से लगातार अपने निर्धारित स्थल से वाणावर कार्यक्रम स्थल तक आमजनों को लाना और ले जाना सुनिश्चित करेगी. सभी आमजनों से जिला प्रशासन ने अपील है कि इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर इस बार वाणावर महोत्सव का आनन्द उठाएं.