रतनी-प्र॑खड क्षेत्र के ग्राम रघुनाथ ग॑ज सुर्य म॑दिर परिसर में स्व सुशीला देवी के 5 वीं पुण्यतिथि पर भजन संध्या एवं कम्बल वितरण का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के पूर्व प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू नवगीत एवं उप प्रमुख राजेश्वर प्रसाद एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार ने द्वीप प्रज्जविलत कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों को कंबल का वितरण रघुनाथगंज सूर्य मंदिर परिसर में सामाजिक संस्था सामयिक परिवेश, महिला इमदाद कमेटी तथा नवगीतिका लोक रसधार की ओर से सभी लाभुकों को कंबल प्रदान किया गया । साथ ही सभी को चूड़ा और गुड़ का पैकेट भी दिया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्था सामयिक परिवेश की अध्यक्ष, महिला इमदाद समिति की उपाध्यक्ष, वरिष्ठ लेखिका और समाज सेविका ममता मेहरोत्रा, महिला इमदाद कमेटी की मानद सचिव डॉ पूनम चौधरी, बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत, रतनी फरीदपुर पंचायत समिति के उप प्रमुख राजेश्वर प्रसाद, समाजसेवी सुनील गायक राजेश केसरी आदि ने अपने कर कमलों से सभी को कंबल चूड़ा, गुड़आदि प्रदान किया। सभी अतिथियों ने सुशीला देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत, गायक राजेश केसरी, दिव्या श्री, पिंटू पांडे आदि ने भजनों और भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शिक्षाविद् दीपू जी,बबलू कुमार, शंकर कुमार, शंभू प्रसाद, अजय प्रसाद, सुबेलाल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।