जहानाबाद गांधी मैदान में पाँच हजार से ज्यादा भक्त एक साथ करेंगे सामूहिक सुन्दर काण्ड का पाठ तैयारी पूरी

जहानाबाद गांधी मैदान में वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय ऐतिहासिक गाँधीमैदान में सुमंगलम में सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठ को लेकर समस्त जिलेवासियों में उत्साह का माहौल है।

सुमंगलम के आयोजक श्री राकेश जी ने बताया कि कार्यक्रम में सामूहिक सुंदर काण्ड पाठ करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था पूरा कर लिया गया है।


उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजन को लेकर गाँधीमैदान का साफ-सफाई भी किया गया है ताकि भक्तजनों को सहूलियत हो।

राकेश जी के अनुसार सुमंगलम का शुभारंभ हुलासगंज स्थान के महान संत स्वामी हरेरामाचार्य जी के द्वारा किया जाएगा

     सुमंगलम के आयोजक श्री राकेश जी ने बताया कि यह कार्यक्रम 2016 से हर वर्ष अनवरत जारी है। 

उन्होंने बताया कि हजारों भक्तगण संस्कार टीवी के प्रसिद्ध गायक हरिपाल आहूजा के साथ लयबद्ध तरीके से सामूहिक सुंदरकांड पाठ करते हैं जिससे अलौकिक, अभूतपूर्व आनंद का वातावरण बन जाता है।

उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य समाज में शांति और सुखमय जीवन एवं भक्तिमय माहौल बनाना है।

श्री राकेश जी ने सभी को इस महाआयोजन में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button