जहानाबाद के एस एस काॅलेज परिसर में किंग महेंद्र मूर्ति स्थापित करने को लेकर हुई बिवाद । मूर्ति स्थापित कर रहे व्यवस्थापक एवं ग्रामिणो की बीच हुई मारपीट में एक घायल।

जहानाबाद -जिले के एस एस काॅलेज में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,जब काॅलेज परिसर में पूर्व सांसद सह उद्दौगपती कि॑ग महेंद्र की मूर्ति की स्थापना किया जा रहा था।कि॑ग महेंद्र की मूर्ति की स्थापना काॅलेज परिसर में होने की खबर प्राप्त होते ही ग्रामीणों ने बिरोध कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि काॅलेज परिसर में किसी राजनितिक का मूर्ति स्थापित होने से काॅलेज में राजनीतिक होना प्रारंभ हो जाएगा।

ग्रामीणों का आरोप है कि अभी कि॑ग महेंद्र जी का मूर्ति स्थापित हो रहा है, फिर दुसरे राजनेता का मूर्ति स्थापित करने का प्रयास करेंगे।
ग्रामीणों द्वारा बिरोध करने पर कि॑ग महेंद्र जी के मूर्ति स्थापित करने वाले स॑वेदक तथा अन्य लोगों ने, मूर्ति स्थापित करने का बिरोध कर रहे ग्रामीणों के बीच तु तु मैं मैं होते होते मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें मारपीट की घटना से एक ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया,जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।


वही घायल स॑जय शर्मा ने बताया कि एस एस काॅलेज में अनावश्यक रूप से कि॑ग महेंद्र जी का मूर्ति स्थापित कर शिक्षा क्षेत्र में राजनीतिक का हमलोग बिरोध किया तो, मूर्ति स॑वेदक द्वारा गु॑डा गर्दी करते हुए मारपीट किया है, और मेरे साथ बुरी तरह मारपीट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button