जहानाबाद के नगर क्षेत्र, वार्ड नंबर 18 के सब्जी मंडी इलाके में कई वर्षों से नाली की सफाई न होने के कारण स्थानीय निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नाली की उचित सफाई न होने की वजह से उसका पानी सड़क पर बहने लगा है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से नाली की सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण उसमें गंदगी और कचरा जमा हो गया है। इससे नाली का पानी अब ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया है, जिससे आवाजाही में दिक्कतें बढ़ गई हैं। गंदे पानी से बदबू फैल रही है, और कई जगहों पर जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नाली की गंदगी और पानी की वजह से वहां व्यापार करने वाले लोगों की आमदनी पर भी असर पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नाली की सफाई कराई जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। प्रशासन ने मामले की जानकारी मिलने पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।