जहानाबाद स्थानीय स्टेशन के समीप स्थित मधुबन होटल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें आपत्तिजनक स्थिति में पांच युवक और छह युवतियों को हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि होटल में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं।
सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस की टीम ने होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान युवक और युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। होटल के संचालक और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि होटल में बिना किसी पहचान पत्र के कमरा दिया जा रहा था।
पुलिस का बयान
अधिकारियों का कहना है कि होटल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। होटल संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे मामलों पर सख्ती से निपटा जाएगा। फिलहाल, पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और आगे की जांच जारी है।