जहानाबाद जिले में पैक्स चुनाव को लेकर तीसरा चरण के मतदान के लिए रतनी , प्रखंड मुख्यालय पर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ आज दूसरा दिन शुरू हो गया।
इस संदर्भ में नामांकन को लेकर काफी गहमा-गहमी प्रखंड कार्यालय पर देखी गई। वही रतनी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेसम्बा से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए बैजनाथ शर्मा ने काफी समर्थको के साथ प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। ज्योंहि नाम॑कण कर कार्यालय से बाहर निकले तो समर्थकों ने पुनः जीत का समर्थन करते हुए फुल माला से भब्य स्वागत किया।
वही बैजनाथ शर्मा ने कहा सेसमबा पंचायत के किसानों को हर संभव मदद करेंगे उन्होंने बताया कि किसानों की हर समस्या का समाधान करने में पिछे नहीं हटेंगे जहां किसानों को फसल के लिए खाद,सही समय पर उपलब्ध कराना, धान की खरीदारी एवं पैसा का भुगतान हों चुकी पैक्स अध्यक्ष को जिम्मेवारी है किसानों की हित के लिए ही है।यही नहीं उन्होंने बताया कि किसानों के लिए हमेशा मैं तत्पर रहता हूं,और पंचायत की महान मतदाता का आशिर्वाद मिलने की बात कही।