रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय शकूराबाद में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, प्रखंड स्तरीय पी बी एल मेला -2024 का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सर्वजीत कुमार ने किया।
वही उद्घाटन उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि
पी बी एल मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करना है। शिक्षा के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति और जिज्ञासा करना, एवं बच्चों में पर्यावरण से संबंधित प्रदर्श , स्वास्थ्य से संबंधित,भूक॑परोधी प्रदर्श एवं गणितीय प्रतीरुपन से सम्बंधित प्रदर्श आकर्षण का केंद्र बि॑दू रहा।
कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्व प्रधानाचार्य सह निर्णायक मंडल श्री का॑त शर्मा, शिक्षक रजनधारी शर्मा, मध्य विद्यालय शकूराबाद के प्रधानाचार्य अ॑नत कुमार,दीपू कुमार, एवं प्रखंड क्षेत्र से आएं सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।