जहानाबाद – ज़िले में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दुसरे दिन प्रखंड मुख्यालय जहानाबाद एवं काको में काफी गहमा-गहमी दिखी। पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों की नामांकन को लेकर समर्थकों में काफी खुशी एवं चहल-पहल बनी हुई थी।
इसी कड़ी में नगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत किनारी के पैक्स अध्यक्ष उमीदवार अरविंद कुमार च॑द्रव॑शी सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वही नामांकन के उपरांत कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
पैक्स अध्यक्ष उमीदवार अरविंद कुमार च॑द्रव॑शी ने बताया कि मैं बीते वर्ष 2009 से पैक्स अध्यक्ष पद पर हूं, तथा किसानों के हित में पुरे लगन और निष्ठा पूर्वक कार्य किया हूं। वही उन्होंने बताया कि किसानों को सही समय पर फ़सल के लिए खाद की ब्यवस्था करना मेरी पहली प्राथमिकता रही, तथा धान एवं गेहूं की अधिप्राप्ति समय के अनुसार करना और किसानों की भुगतान समय पर करना मै पुरी जिम्मेवारी से किया हूं। वही उन्होंने जोर देते हुए बताया कि इस बार भी पैक्स मतदाता का पुरा समर्थन मुझे मिल रहा है।
वही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जहानाबाद मनीष पाठक ने बताया कि आज 12 नवंबर को कुल 22 पैक्स अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, तथा बीते 11 नवंबर को 07 अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। वही उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों ने अब तक कुल 117 उमीदवारो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।