जहानाबाद में इंस्पेक्टर की करतूत; महिला डिप्टी कलेक्टर को भेजे आपत्तिजनक मैसेज, प्यार का किया इजहार, FIR दर्ज

जहानाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। निरीक्षक दिनेश्वर कुमार ने जिले में ही पदस्थापित महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर को आपत्तिजनक मैसेज भेजे। यही नहीं इंस्पेक्टर ने महिला अधिकारी से प्यार का इजहार भी किया। पुलिस निरीक्षक के इस कुकृत्य की जानकारी महिला अधिकारी ने वरीय पदाधिकारियों को दी है। इस मामले की जांच के लिए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने भी समिति का गठन किया था। जिसमें डीएम की ओर से एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया था।

फिलहाल इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार के खिलाफ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
आपको बता दें आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर के रिटायरमेंट के कुछ ही दिन बाकी है। लेकिन उससे पहले इस घटना के चलते उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच टीम के बुलाए जाने के बावजूद भी जब पुलिस इंस्पेक्टर जांच टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने साइबर थाने में आवेदन देकर पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। जांच टीम की रिपोर्ट और महिला अधिकारी के आवेदन के आलोक में पुलिस निरीक्षक दिनेश्वर कुमार के विरुद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
आपको बता दें इससे पहले हुलासगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी विकास पदाधिकारी को इसी तरह आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे, कई बार कॉल भी किया गया था। इसके बाद उनके विरुद्ध भी हुलासगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कार्यक्रम पदाधिकारी का तबादला भी कर दिया गया था। इस संबंध में साइबर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, अनुसंधान जारी है। विभागीय कार्यवाही के संबंध में निर्णय पुलिस अधीक्षक स्तर से लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button