अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 176वें वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इक्किल में किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बेतिया में पदस्थापित एडीशनल जज विमलेन्दु कुमार के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। एडिशनल जज ने कहा कि पेड़ हमारे लिए प्रकृति के उदार उपहार की तरह हैं। वे जीवन को गति देने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं कि सब कुछ संतुलन में रहे। हमारे लिए यह जानना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि पेड़ कितने मायने रखते हैं।
कम से कम पेड़ होने की समस्या के साथ-साथ इसके साथ आने वाली अन्य सभी चुनौतियों को ठीक करने के लिए हम क्या कर सकते हैं।
पेड़ तापमान को नियंत्रित करने और बारिश के लिए मौसम को बिल्कुल उपयुक्त बनाने में मदद करते हैं। वे खराब हवा को अंदर लेते हैं और उसे स्वच्छ बनाकर प्राणवायु के रुप में हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।इसके अलावा वे हमें लकड़ी, भोजन, ईंधन और कागज जैसी चीजें देते हैं – वे चीज़ें जो हम हर दिन उपयोग करते हैं। साथ ही,बहुत से जानवर एवं पशु पक्षी पेड़ों पर अपना घर बनाकर रहते हैं। लेकिन वनों की कटाई एक बड़ी समस्या है,जहाँ हम बहुत सारे पेड़ काटते हैं। इससे जलवायु परिवर्तन जैसे बड़े समस्याएं पैदा हो रहे हैं और बहुत सारे पौधे और जानवर हमेशा के लिए गायब हो रहे हैं।अब समय आ गया है कि हम इसके बारे में कुछ करें। हमें पृथ्वी की देखभाल करने की ज़रूरत है, जैसे वह हमारी देखभाल करती रही है।
ऐसा करने का एक तरीका यह है कि हम अपने ग्रह को फिर से हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। गायत्री परिवार के द्वारा चलाये जा रहे नियमित वृक्षारोपण अभियान बड़ा ही अद्भुत एवं शानदार कार्यक्रम है।
इन लोगों के द्वारा जिले को हरा भरा बनाने के लिए भागीरथी प्रयास किया जा रहा है। जो आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि मेरी प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय से संपन्न हुई थी।
इस पावन अवसर पर रंगेश कुमार, कौशल कुमार, प्रवीण कुमार, चुन्नु कुमार, अवनीश कुमार, प्रवीण कुमार,प्रो.डॉ. कृष्ण मोहन शर्मा, कमलेश कुमार, ब्रजेश कुमार,संतोष कुमार, दीपक रंजन,राकेश कुमार, आशुतोष कुमार, रीतेश कुमार, रवि प्रकश,धर्मेंद्र कुमार,रितु राज कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।