रतनी- एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसे सुन सभी चौक जायेंगे,जी हां हम बात कर रहे हैं रतनी फरीदपुर अंचल अधिकारी का,जो जिला पदाधिकारी हों या और कोई वरिय पदाधिकारी, जिनका आदेश का कोई असर नहीं होता।
यहां यह बता दें कि यह मामला रतनी फरीदपुर अंचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसवां के अंतर्गत ग्राम रामसे बिगहा की है। जहां अतिक्रमण से सम्बंधित मामले में लोकायुक्त पटना का आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामसे बिगहा निवासी अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही मनोज शर्मा ने आम गैर मजरुआ जमीन जिसका खाता न-267 पलौट न -2296 एराजी 41 डिसमिल जमीन जो सिंचाई से संबंधित है, जिसे अतिक्रमण कर अपने कब्जे में लेकर मकान बना लिया है। यही नहीं आम रास्ता को भी अतिक्रमण कर सिढ़ी बना दिया है और आम रास्ता में छज्जा निकाल लिया है।इस बाबत जिला पदाधिकारी का आदेश संख्या 56 दिनांक 10/01/24 , वही अपर
समाहर्ता सह लोक शिकायत पदाधिकारी जहानाबाद के अ॑तिम सुनवाई दिनांक 07/10/23 एवं लोकायुक्त पटना के आदेश स॑खया 5522 दिनांक 11/6/19 को अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर द्वारा अबतक पहल नहीं किया जा रहा है।
जबकि सभी के आदेश में अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि यथा शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। फिर भी आज तक अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका है।
उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर की अपनी मनमानी चलती है। हालांकि उक्त जमीन की मापी सरकारी अमीन द्वारा किया जा चुका है। फिर भी अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया है। जिससे महसूस होता है कि सुशासन की सरकार में पदाधिकारी उपरी आदेश का अनुपालन करने में सक्षम नहीं है, तथा अपनी मनमानी चलती है।