रतनी -प्र॑खड क्षेत्र के ग्राम काजीचक में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,जब स्कूल से टेम्पो पर सवार होकर बच्चा अचानक, टेम्पो से नीचे गिर पड़ा।
टेम्पो से बच्चा गिरते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में रतनी पी एच सी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल में इलाज करने के उपरांत डॉ ने बच्चे को खराब स्थिति देखते हुए पी एम सी एच पटना रेफर कर दिया गया।
वही साथ में आएं पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव ने बताया कि ग्राम गप्पोचक निवासी हरीलाल कुमार के पुत्र सुरज कुमार रतनी मोड़ के पास अवस्थित
प्राइवेट स्कूल से छुट्टी के उपरांत टेम्पो से अपने घर लौट रहा था। वही उन्होंने बताया कि ग्राम मलहचक एवं गप्पोचक के बीच में ही सुरज टेम्पो से गिर पड़ा, जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसके फलस्वरूप सदर अस्पताल जहानाबाद से विशेष इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। वही परिजनों में काफी मायूसी छा गई है।