जहानाबाद जिले के मा॑दील पंचायत में मुखिया की दब॑गई , महिला वार्ड सदस्या को बुरी तरह मारपीट कर किया घायल।

घायल महिला वार्ड सदस्य का सदर अस्पताल में चल

जहानाबाद – जिले में एक मुखिया का दब॑गई की ज्यादती इतनी की अपने ही पंचायत के महिला वार्ड सदस्या को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मा॑दील पंचायत के मुखिया बबलू कुमार ने अपना दब॑गता का परिचय दिखाते हुए एक महिला वार्ड सदस्या के साथ अभद्रता कहे या दब॑गता का परिचय देते हुए बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया,जिसका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मा॑दील में पंचायत सरकार भवन में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया,जब स्थानीय मुखिया द्वारा एक महिला वार्ड सदस्या के साथ गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने लगा। घटना को घटीत देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा किसी तरह घायल महिला को लोगों ने बीच बचाव किया,तब तक वार्ड सदस्य बुरी तरह घायल हो चुकी थी।जिसे ग्रामीणों की सहायता से घायलावस्था में सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि
घायल वार्ड सदस्या सुंदरपुर निवासी वार्ड स॑खया 05 की मि॑ता देवी पति शम्भु प्रसाद है।जो पंचायत सरकार भवन में आवासीय,आय तथा जाती प्रमाण पत्र बनवाने आई थी। वही उनलोगो ने बताया कि इसी बीच स्थानीय मुखिया बबलू कुमार आ गए और वार्ड सदस्य को देखते आग बबूला हो गया, और महिला वार्ड सदस्या को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।चुकी वार्ड सदस्या ने मुखिया के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना में मनमानी करने तथा भ्रष्टाचार में लिप्त रहने को लेकर अनुमंडल लोक शिकायत में मामला दर्ज कराई थी। वही आवास योजना से सम्बंधित जानकारी हेतु आर टी आई के तहत आवेदन दी गई है। इसी बात को लेकर मुखिया द्वारा महिला वार्ड सदस्या के साथ तु तु मैं मैं करते हुए अभद्रता पर उतर दब॑गई दिखाते हुए मारपीट कर डाला। वही थाना अध्यक्ष परसबिगहा ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है, आवेदन मिलने पर कारवाई प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now Button