जहानाबाद सदर अस्पताल में सक्रिय दलाल एक मरीज के परिजन पीछे पड़ गए और परिजनों को बहला-फुसलाकर कनौदी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक बार फिर से झोलाझाप डॉक्टर ने एक मरीज की जान ले ली. पेट दर्द की शिकायत लेकर आई एक किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा. हंगामे को देख नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर समेत सभी कर्मी मौके से फरार हो गए. घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी स्थित संकल्प नर्सिंग होम की है. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक संचालक एवं डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा.
परस बिगहा थाना अंतर्गत पिंजौर गांव निवासी नगेन्द्र कुमार की 13 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी की शनिवार की रात अचानक पेट मे दर्द हुआ. जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर गए. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया था. उसके बाद अस्पताल में सक्रिय दलाल उनके पीछे पड़ गए और परिजनों को बहला-फुसलाकर कनौदी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इंजेक्शन लगाने के बाद ही अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है.