होली के अवसर पर गाँधी मैदान वासियों के द्वारा होली मिलन सह एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया,क्रिकेट मैच गाँधी मैदान लीजेंड बनाम गाँधीं मैदान युवा के बीच खेला गया,लीजेंड 11 टीम का नेतृत्व राकेश कुमार चुन्नू ने किया वही युवा 11 का नेतृत्व निरंजन केशव प्रिंस ने किया, इस मैच में युवा 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया एवं लीजेंड11 को 140 रन का लक्ष्य दिया युवा 11 के तरफ से सबसे ज्यादा हर्ष ने 42 रन बनाया एवं लीजेंड 11 के वरिष्ठ गेंदबाज प्रमोद कुमार ने 3 विकेट चटकाए।
वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीजेंड टीम ने मात्र 14 ओवरों में 3 विकेट खोकर 140 रन बना लिया लीजेंड 11 के तरफ से उपकप्तान मुकेश कुमार ने 61 रन बनाया इस मैच में लीजेंड 11 के मुकेश कुमार को मैन ऑफ दी चुना गया एवं विजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा गया।इस मैच के आयोजन के बारे में युवा 11 के कप्तान प्रिंस ने बताया इस तरह के आयोजन हमलोग हर साल करते हैं क्योंकि खेल आज को बेहतर एवं भविष्य का निर्माण करता है, साथ ही साथ खेल हमें अनुशासन सिखाता हैं।
वहीं लीजेंड 11 के कप्तान चुन्नू ने बताया की इस तरह के आयोजन से बच्चों को बाहरी खेल खेलने की प्रेरणा मिलती क्योंकि आजकल के बच्चें ज्यादातर बच्चे मोबाइल में रमे रहते हैं इसलिए इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए।मैच में अंपायर की भूमिका रजनीश कुमार,एवं पियूष ने निभाया और स्कोरर की भूमिका आयुष ने निभाया इस कार्यक्रम के सफल संचालन में गुड्डू कुमार, राहुल, अनु , सुड्डू, सीकू, राजू, एवं जम्पु की अहम भूमिका रही।
जहानाबाद से दीपक शर्मा की रिपोर्ट