जहानाबाद -जिले के काको मोड़ के पास आज बृहस्पतिवार के शाम अपने घर से स्कूटी पर सवार महिला होमगार्ड कर्मी ,जो पितृपक्ष डियूटी हेतु गया जाने के क्रम में अचानक ट्रक्टर ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे महिला होमगार्ड कर्मी बुरी तरह से घायल हो गई। घायलावस्था में तत्काल स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है।
बताया जाता है कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ियारी निवासी होमगार्ड कर्मी कुमारी अ॑जली अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर गया में पितृपक्ष मेला डियूटी जा रही थी। ज्योंहि जहानाबाद के काको मोड़ के पास पहुंची तो अचानक पिछे से ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। जिससे महिला होमगार्ड कर्मी घायल हो गई, जिसे सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।